Allahabad HC के आदेश के बाद Bijnor के मंदिर-मस्जिद हटवाए गये Loudspeaker | वनइंडिया हिंदी

2017-12-14 8

Loudspeaker on a temple and mosque of Bijnor removed. Allahabad High Court directed that Shah Alipur Abdul Sattar Mosque of Bijnor to remove the loudspeaker from Madanpur village and also remove the loudspeaker from the Sant Ravidas temple due to sound pollution issue. The court, hearing the petition filed against it, asked Advocate to immediately remove the loudspeaker from the temple. Watch this video for more details.

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने बिजनौर में ध्वनि प्रदूषण फैला रहे मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है।मदनपुर में मंदिर पर बज रहे लाउडस्पीकर को लेकर मुस्लिम पक्ष जिला प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट चला गया था। इस मामले की सुनवाई करते हाईकोर्ट के चीफ जस्टिसने मन्दिर एवं मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर की शासन द्वारा दी गई अनुमति की जानकारी शासकीय अधिवक्ता से की। जिस पर मन्दिर व मस्जिद पर बिना परमिशन लाउडस्पीकर रखा होना पाया गया। इसके बाद शाह अलीपुर अब्दुल सत्तार उर्फ मदनपुर में संत रविदास मंदिर एवं नूरानी मस्जिद में लगे लाउडस्पीकरों को हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने हटवा दिया | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Videos similaires